हनुका : यहूदी संसार में 8 दिवसीय दिवाली

तेल 1 दिन का, जला 8 दिन
बताते हैं कि टूटे हुए यहूदी मंदिर को रौशन करने के लिए यहूदियों के पास मात्र एक दिन का तेल मौजूद था, लेकिन ईश्वर का चमत्कार जानिए कि वह तेल आठ दिन तक मंदिर को रौशन करता रहा। यह ईश्वर का संदेश था, जुल्म-अत्याचार के खिलाफ, श्रद्धा के पक्ष में यहूदियों में उत्साह संचार के लिए यह अवसर आज भी बहुत प्रेरित करता है।
इस दिन एक खास तरह का स्टैंड काम में लिया जाता है, इस मोमबत्ती स्टैंड पर 9 मोमबत्तियां एक साथ जलाई जा सकती हैं। रोज शाम को यहूदी अपने घर को रौशन करते हैं, स्कूलों में छुट्टी रहती है, नाना प्रकार के व्यंजन पकाए-खिलाए जाते हैं। आठ दिन तक यहूदी अपनों के बीच उपहार का आदान-प्रदान करते हैं, एक दूसरे को बधाई देते हैं। ईश्वर के प्रति आभार जताते हैं। आठ दिवसीय हनुका त्योहार दिसंबर महीने में मनाया जाता है, इस वर्ष यह आयोजन १२ दिसंबर की शाम से २० दिसंबर की शाम तक मनाया जाएगा।