IslamPreFestival

Hajj
Hajj
30-08-2017

हज का संदेश

दुनिया भर में विभिन्न संस्कृतियों के बीच बसे मुसलमानों के बीच सारे भेद मिटा देना। मक्का में सबके लिए एक ही व्यवस्था है, सबको एक ही तरह से रीति-रिवाज निभाने पड़ते हैं। अमीर-गरीब, काले-गोरे का कोई भेद नहीं रहता। सारे लोग एक तरह-से सफेद कपड़े में नजर आते हैं। उनमें एकता स्पष्ट दिखती है और वे एकता और त्याग-इबादत का भाव लेकर अपने-अपने घर लौटते हैं और दूसरों को हज के लिए प्रेरित करते हैं।