दुनिया का सबसे सहज धर्मग्रंथ कौन है?

गुरु ग्रन्थ साहब की जयंती

Saturday, 01 सितम्बर 2017

श्रीगुरुग्रंथ साहिब दुनिया का सबसे सहब धर्मग्रंथ है। सिखों के पंचम गुरु श्रीअर्जुनदेव जी ने गुरुनानकदेव सहित सभी गुरुओं की वाणी को संकलित करके पहली बार 1604 में गुरुग्रंथ साहिब को प्र्रस्तुत किया। उसके ठीक 101 साल बाद 1705 में गुरु गोविंद सिंह जी ने इसमें गुरु तेगबहादुर जी के 116 सबद जोड़े और इस ग्रन्थ  को पूर्ण रूप दिया। इस ग्रंथ में 1430 पृष्ठ है।